नवरात्रि का पर्व विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा और उपासना का पर्व है और इन 9 दिनों में माँ दुर्गा को अलग-अलग तरह का भोग लगाया जाता है
Credit-freepik
तो आइए जानें नवरात्रि 2024 में दुर्गा माता को किस दिन कौन सा भोग अर्पित करना चाहिए
पहले दिन देवी शैलपुत्री को शुद्ध घी, दूध और शहद का भोग अर्पित करें, दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी को केला, सेब, बादाम और काजू का भोग अर्पित करें
तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा को नारियल, खीर या लड्डू अर्पित करें चौथे दिन देवी कूष्मांडा को शहद और खीर का भोग अर्पित करें
पाँचवे दिन देवी स्कंदमाता को सिंघाड़ा और साबूदाना का भोग अर्पित करें छठे दिन देवी कात्यायनी को घी से बने लड्डू या बर्फी अर्पित करें
सातवें दिन देवी कालरात्रि को फल और पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी) का भोग अर्पित करें
आठवें दिन देवी महागौरी को नारियल और मखाने का भोग अर्पित करें
नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री को तिल, लड्डू या हलवा का भोग लगाकर ब्राह्मण को दें
नवरात्रि के 9 दिनों में माँ दुर्गा को विशेष प्रकार के भोग लगाने से जीवन में सुख- समृद्धि आती है