pH बैलेंस का मतलब है योनि में स्वस्थ बैक्टीरिया को बढ़ाना और हानिकारक बैक्टीरिया से बचाव करना
Credit-Freepik
यह महिलाओं के शरीर में एसिडिक और अल्कालाइन तत्वों के बीच एक संतुलन बनाकर रखता है
योनि में pH लेवल महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसका सीधा असर महिलाओं के स्वास्थ्य, खासकर सेक्सुअल हेल्थ पर पड़ता है
अगर pH लेवल असंतुलित हो तो योनि से बदबू आना और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
क्रैनबेरी जूस में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स होते हैं, जो योनि के pH बैलेंस को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं
क्रैनबेरी जूस महिलाओं में होने वाले UTI (यूरीन इन्फेक्शन) से बचाव करता है
क्रैनबेरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को योनि तक पहुचने नहीं देते, जिससे pH बैलेंस बना रहता है
क्रैनबेरी जूस का नियमित सेवन करने से योनि में होने वाली जलन और खुजली की समस्या से भी बचाव होता है
क्रैनबेरी जूस महिलाओं के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है, महिलाएं इसका सेवन जरुर करें
सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ें fitaurhappy.com पर