50 ग्राम पनीर में कितना प्रोटीन होता है? जानें सभी पोषक तत्वों की मात्रा, स्वास्थ्य लाभ और नुकसान

How Much Protein in 50 gm Paneer in Hindi: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट उससे कई गुना पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसे अपने आहार में शामिल करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं|

Contents hide
How Much Protein in 50 gm Paneer in Hindi
पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट उससे कई गुना पोषक तत्वों से भरपूर होता है|

Paneer Health Benefits in Hindi: पनीर प्रोटीन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है और यह चाहे वेजिटेरियन हो या नॉन-वेजिटेरियन, सभी के खाने में पहली पसंद होता है| पनीर हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है| घर पर बनाये गये पनीर में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है|

पनीर में प्रोटीन के अलावा कैल्सियम, हेल्दी फैट्स, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं| पनीर में उच्च मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है|

इसे भी पढ़े- भुने चने में कितनी कैलोरी होती है? जाने 1 दिन में कितने भुने हुए चने खाने चाहिए, सही समय, स्वास्थ्य लाभ और नुकसान

मसल्स को मजबूत बनाते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा की पनीर पुरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है| तो चलिए इस लेख में जानते हैं, 50 ग्राम पनीर में कितना प्रोटीन होता है और पनीर में पाये जाने वाले पोषक तत्व, स्वास्थ्य लाभ और नुकसान-

50 ग्राम पनीर में कितना प्रोटीन होता है? (How Much Protein in 50 gm Paneer in Hindi)

50 ग्राम पनीर में लगभग 8 से 12 ग्राम प्रोटीन होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| पनीर प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है|

पनीर में कैल्सियम और प्रोटीन अच्छी मात्र में होता है जो जोड़ों और हड्डियों में होने वाले दर्द और सुजन को कम करता है| 50 ग्राम पनीर में लगभग 95 से 150 मिलीग्राम कैल्सियम होता है| एक दिन में 50 ग्राम से 100 ग्राम तक पनीर खाना पर्याप्त है|

इसे भी पढ़े- 50 ग्राम चने में कितनी कैलोरी होती है? जाने हाई कोलेस्ट्रॉल को कम से लेकर वजन कम करने तक स्वास्थ्य लाभ और नुकसान

50 ग्राम पनीर में कितनी कैलोरी होती है? (How Much Calories in 50 gm Paneer in Hindi)

50 ग्राम पनीर में लगभग 120 से 135 कैलोरी होती है और यह कैलोरी शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है जिससे शारीरिक कार्यों को करने में पर्याप्त ऊर्जा मिलती है| पनीर में कैलोरी की मात्रा न कम होती है और न ही ज्यादा, इसलिए पनीर स्वस्थ और हेल्दी डाइट का एक हिस्सा है| पनीर वजन घटाने और वजन बढ़ाने दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|     

आइए जानते हैं 50 ग्राम पनीर में और 100 ग्राम पनीर में सभी पोषक तत्वों की मात्रा (Paneer Nutritional Value) कितनी होती है-

50 ग्राम पनीर का पोषण मूल्य (Paneer Nutritional Value Per 50g in Hindi)

नीचे दिये गये चार्ट में 50 ग्राम पनीर का पोषण मूल्य विस्तार से समझेगें-

पोषक तत्व 50gm Paneer Nutritional Value
प्रोटीन 8-12 ग्राम
कैलोरी 120-135 कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट 1-2 ग्राम
कैल्शियम 95-150 मिलीग्राम
वसा (फैट) 6-8 ग्राम
विटामिन B12 0.5-1.5 माइक्रोग्राम
विटामिन A 195-300 IU
सोडियम 20-30 मिलीग्राम
जिंक 1-1.5 मिलीग्राम
मैग्नीशियम 7-10 मिलीग्राम
पोटैशियम 25-30 मिलीग्राम
फॉस्फोरस 75-100 मिलीग्राम

 

इस चार्ट से पनीर में मौजूद विभिन्न पोषक तत्वों की मात्रा की विस्तृत जानकारी मिलती है, की पनीर आपके आहार को संतुलित और पौष्टिक बनाने में मदद कर सकता है|

इसे भी पढ़े- रोजाना 50 ग्राम भुने चने खाने से ही सेहत को मिलेगें हैरान कर देने वाले फायदे, जाने वजन कम करने से लेकर इनफर्टिलिटी में कैसे करता है मदद

How Much Protein in 50 gm Paneer in Hindi
50 ग्राम पनीर में लगभग 8 से 12 ग्राम प्रोटीन होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

100 ग्राम पनीर का पोषण मूल्य (Paneer Nutritional Value Per 100g in Hindi)

नीचे दिये गये चार्ट में 100 ग्राम पनीर का पोषण मूल्य विस्तार से समझेगें-

पोषक तत्व 100gm Paneer Nutritional Value
प्रोटीन 16-18 ग्राम
कैलोरी 200-265 कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट 3-6 ग्राम
कैल्शियम 200-260 मिलीग्राम
वसा (फैट) 16-20 ग्राम
फॉस्फोरस 150-200 मिलीग्राम
विटामिन B12 1-2.5 माइक्रोग्राम
विटामिन A 450-600 IU
सोडियम 50-55 मिलीग्राम
जिंक 1-2.5 मिलीग्राम
मैग्नीशियम 10-15 मिलीग्राम
पोटैशियम 50-60 मिलीग्राम

 

इस चार्ट से पनीर में मौजूद विभिन्न पोषक तत्वों की मात्रा का पता चलता है की पनीर पोषण से भरपूर होता है और सेहत के लिए कितना लाभदायक है|

पनीर के फायदे (Advantages of Paneer in Hindi)

पनीर खाने सेहत को कई स्वस्थ्य लाभ मिलते हैं और पनीर को कच्चा या सब्जी बनाकर खाना सभी को पसंद होता है| पनीर शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है, तो आइए जानते हैं पनीर खाने के फायदे-

  1. पनीर प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है- शाकाहारी लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है| 100 ग्राम पनीर में लगभग 16-18 ग्राम प्रोटीन होता है जो मांसपेशियों के विकास और उनमें होने वाली दर्द और सुजन को कम करता है|  
  2. हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है- पनीर में मौजूद कैल्सियम, प्रोटीन, विटामिन D और फॉस्फोरस हड्डियों और दांतों को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं|
  3. इम्युन सिस्टम मजबूत करता है- पनीर में विटामिन्स और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं| अगर इम्युनिटी मजबूत होगी तो आप जल्दी बीमार भी नहीं होंगें|
  4. वजन घटाने में मदद करता है- पनीर में मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं और पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं जिससे ओवरइटिंग को आदत दूर होती है| पनीर वजन घटाने और वजन बढ़ाने दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बस इसे कितनी मात्रा में और किस समय खाना चाहिए, ये पता होना चाहिए|
  5. दिल को स्वस्थ रखता है- पनीर में एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, विटामिन B और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो दिल को बीमारियों से बचाता है| यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है, लेकिन एक उचित मात्रा में पनीर का सेवन करने से|
  6. पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है- पनीर में प्रोबायोटिक्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाते हैं और कब्ज की समस्या को दूर करते हैं|
  7. शुगर मरीजों के लिए अच्छा है- पनीर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है, 100 ग्राम पनीर में लगभग 3-6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने में मदद करता है|    
  8. स्किन और बालों को स्वस्थ रखता है- पनीर खाना न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह त्वचा और बालों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है, क्योंकि पनीर में ज्यादा प्रोटीन, विटामिन E, विटामिन B, बायोटिन, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन और बालों में होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं|
  9. ब्लड प्र्सेर को कंट्रोल में रखता है- शुगर मरीजों के लिए एक उचित मात्रा में पनीर का सेवन करना लाभदायक होता है| पनीर में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्सियम की मात्रा ज्यादा होती है जो शुगर कंट्रोल रखने में मदद करते हैं| हफ्ते में 3 या 4 बार 50 ग्राम पनीर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए|
paneer health benefits and disadvantages
पनीर सेहत का खजाना है|

पनीर के नुकसान (Disadvantages of Paneer in Hindi)

पनीर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, पर कई बार पनीर का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से पनीर के नुकसान भी हो सकते हैं आइए जाने-

  1. पनीर का ज्यादा सेवन न करें– पनीर का ज्यादा सेवन करने से अपच, गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या हो सकती है|
  2. डेयरी एलर्जी – जिन लोगों को दूध वाली चीजें खाने से एलर्जी की समस्या होती है उन्हें पनीर का सेवन करने से परहेज करना चाहिए|
  3. सोडियम की अधिक मात्रा होती है– पनीर में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है, 100 ग्राम पनीर में 50-55 मिलीग्राम सोडियम होता है, जिसके अधिक सेवन करने से ब्लड प्र्सेर हाई हो सकता है, इसलिए उचित मात्रा में ही पनीर का सेवन करें|

पनीर ठंडा होता है या गरम (Paneer Thanda Hota Hai Ya Garam)

पनीर की तासीर ठंडी होती है, क्योंकि यह दही से तैयार किया जाता है और दही की ठंडी तासीर के कारण पनीर में भी ठंडक देने वाले गुण होते हैं| पनीर शरीर में बढ़ी हुई गर्मी को शांत करता है और शरीर को ठंडक देता है खासकर गर्मियों में| आयुर्वेद में पनीर को वात और पित्त दोष को शांत करने में सहायक माना गया है|

1 दिन में कितना पनीर खाना चाहिए (1 Din Me Kitna Paneer Khana Chahiye)

1 दिन में 50-100 ग्राम पनीर खाना पर्याप्त है| पनीर का ज्यादा सेवन करने से वजन बढ़ भी सकता है, छाती जाम और कफ़ की समस्या हो सकती है| शुगर और हाई बीपी के मरीजों को उचित मात्रा में पनीर का सेवन करना चाहिए|

इसे भी पढ़े- खाली पेट गोंद कतीरा लेना चाहिए या नहीं? जाने सही तरीका, समय , स्वास्थ्य लाभ और नुकसान

पनीर खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए? (Paneer Khane Ke Baad Kya Nahi Khana Chahiye)

पनीर खाने के बाद एकदम से दूध, छाछ, और तली भुनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इन सबको खाने से पाचन पर अधिक दवाब पड़ता है और पाचन समस्याएँ जैसे गैस, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है|

पनीर खाने के बाद दूध पी सकते हैं? (Paneer Khane Ke Bad Dudh Pi Sakte Hain)

पनीर खाने में हैवी होता है अगर पनीर खाने के तुरंत बाद दूध पीते हैं तो इसे पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है, इसलिए पनीर खाने के 20-25 मिनट बाद दूध पीना लाभदायक है|

क्या हम रोज पनीर खा सकते हैं? (Can I Eat Paneer Every day in Hindi)

हां, रोजाना पनीर खा सकते हैं लेकिन एक उचित मात्रा में| एक दिन में 50 ग्राम तक पनीर खाना पर्याप्त है| पनीर को सलाद में, हरी सब्जियों में, पनीर सैंडवीच, पनीर चीला या कच्चा भी खा सकते हैं|

क्या हम वजन घटाने के लिए पनीर खा सकते हैं? (Can We Eat Paneer for Weight Loss in Hindi)

हां, वजन घटाने के लिए पनीर को अपनी डाइट में शामिल करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि पनीर प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है| इसके लिए पनीर को अपने आहार में कई तरीको से शामिल कर सकते हैं जैसे- पनीर चीला, पनीर सैंडवीच, सलाद में, पनीर भुर्जी और पनीर को सब्जियों में मिलाकर खा सकते हैं|

निष्कर्ष

पनीर सेहत का खजाना है, जिसे खाने से शरीर को ताकत मिलती है और कमजोरी को दूर करता है| 50 ग्राम पनीर में लगभग 8 से 12 ग्राम प्रोटीन होता है| पनीर प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ दिल को भी स्वस्थ रखता है| पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है और इम्युनिटी मजूबत करता है|

FAQ

Ques. 1 पनीर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या बुरा? (Is Paneer Good or Bad for Health in Hindi)   

Ans: पनीर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि पनीर में प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और खनिज होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं| पनीर पोषण से भरपूर होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है, मांसपेशियों को विकसित करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है|

Ques. 2 क्या पनीर PCOS के लिए अच्छा है? (Is Paneer Good for PCOS in Hindi)

Ans: हां, पनीर PCOS के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन इसे उचित मात्रा में और सही तरीके से खाना महत्वपूर्ण है| पनीर में विटामिन्स और मिनरल्स हार्मोन्स संतुलन करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन संतुलित और पौष्टिक आहार के साथ लेने से|

Ques. 3 क्या पनीर वजन बढ़ाने के लिए अच्छा है? (Is Paneer Good for Weight Gain in Hindi)

Ans: हाँ, पनीर वजन बढ़ाने के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट्स होते हैं| पनीर को अपनी डाइट में शामिल करने से मसल्स बनते हैं और कैलोरी की मात्रा भी बढती है, जो वजन बढ़ाने में सहायक है|

Ques. 4 क्या पनीर कोलेस्ट्रॉल के लिए अच्छा है? (Is Paneer Good for Cholesterol in Hindi)

Ans: हां, पनीर कोलेस्ट्रॉल के लिए अच्छा है, जब आप पनीर की एक उचित मात्रा को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो| 20 या 50 ग्राम पनीर को सलाद में, पनीर बुर्जी या फिर सब्जी में लेने से शरीर को पोषण भी मिलता है और कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है|

Ques. 5 क्या पनीर रक्तचाप के लिए अच्छा है? (Is Paneer Good for Blood Pressure in Hindi)

Ans: हां, पनीर रक्तचाप (blood pressure) के लिए अच्छा है, लेकिन पनीर को एक उचित मात्र में खाने पर| पनीर का ज्यादा सेवन करने से बीपी हाई भी हो सकता है|

Ques. 6 क्या आयुर्वेद के अनुसार पनीर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? (Is Paneer Good for Health According to Ayurveda in Hindi)

Ans: आयुर्वेद में पनीर को एक पौष्टिक आहार माना गया है, जो शरीर को भरपूर पोषण देने के साथ-साथ वात और पित्त की गर्मी को भी शांत करता है|

Ques. 7 वजन घटाने के लिए पनीर कैसे खाएं? (How to Eat Paneer for Weight Loss in Hindi)

Ans: वजन कम करने के लिए लो फैट पनीर का इस्तेमाल करें| वजन कम करने के लिए एक दिन में 50 ग्राम पनीर को अन्य संतुलित आहार के साथ खाना लाभदायक है| वजन कम करने के लिए पनीर को सलाद में, पनीर भुर्जी, पनीर की सब्जी और पनीर का चीला बनाकर भी खाया जा सकता है|

Read Next- कब्ज के लिए सूखे अंजीर कैसे खाएं? जाने सही तरीका, स्वास्थ्य लाभ और नुकसान

Read Next- जामुन फल के फायदे और नुकसान: शुगर मरीजों के लिए है वरदान, कब और कितनी मात्रा में खाना चाहिए, जानें पूरी जानकारी

Leave a Comment