अंजीर खाने से दूर होती हैं महिलाओं की ये 5 समस्याएं-

पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर का सेवन सभी के लिए बहुत ही अच्छा है पर खासकर महिलायों के लिए तो और भी फायदेमंद है जाने कैसे-

All Images Credit Freepik

गर्भावस्था के दौरान माँ और शिशु के स्वास्थ्य के लिए  कैल्सियम, पोटैशियम, फाइबर, आयरन और फोलेट जैसे सभी जरूरी पोषक अंजीर में होते हैं   

गर्भावस्था

अंजीर में आयरन और एंटीऑक्भीडेंट मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और अनीमिया को कम करने में मदद करता है    

मासिक धर्म के समय  

अंजीर में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट फाइबर, जिंक और मैग्नीशियम असंतुलित हार्मोन्स को बैलेंस करता है और मेनोपॉज के बाद होने वाली समस्याओं से भी बचाता है      

हार्मोन्स 

वजन कम करने के लिए महिलाएं 2-3 भीगे हुए अंजीर सुबह खाना शुरू करें इससे वजन कम होने में मदद होगी 

वजन कम करे 

अंजीर में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी, विटामिन C, E और विटामिन A होता है जो नेचुरली स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है 

हेल्दी ग्लोइंग स्किन 

बढती उम्र में महिलायों को  कैल्शियम की कमी के कारण जोड़ों और हड्डियों में दर्द रहता है ऐसे में रोज 2-3 अंजीर जरुर खायें   

मजबूत हड्डियाँ  

अक्सर महिलायों में खून की कमी की समस्या रहती है ऐसे में अंजीर जो आयरन से भरपूर है लेना शुरू करें   

खून की कमी दूर करे  

महिलाएं 2-3 अंजीर को भिगोकर रोज खाना शुरू करें इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा   ऐसी और जानकारी के लिए पढ़े fitaurhappy.com पर