खाना खाने के कितनी देर बाद टहलना चाहिए? जाने सही जानकारी

आजकल स्ट्रेस भरी लाइफ होने की वजह से बहुत से लोग खाना खाके बस सीधा बिस्तर पर लेट जाते हैं लेकिन

Credit Freepik

स्वस्थ रहने के लिए जितना जरुरी हेल्दी खाना खाना है उतना ही जरुरी  टहलना भी है 

Credit Freepik

खाना खाने के 10 या 15 मिनट बाद टहलना बहुत जरुरी है जिससे आपकी हेल्थ को कई फायदे मिलते हैं

Credit Freepik

खाना खाने के बाद कम से कम 30 से 45 मिनट तक जरुर टहलना चाहिए 

Credit Freepik

जिससे खाना अच्छे से पचेगा और गैस, एसिडिटी, पेट फूलने की समस्या भी  दूर होगी 

Credit Freepik

खाना खाने के बाद टहलने से मेटाबोलिज्म तेज होता है जिससे पाचन ठीक और कब्ज की समस्या दूर होती है

Credit Freepik

खाना खाने के बाद टहलने से पुरे दिन भर का स्ट्रेस कम होता है और नींद भी अच्छी आती है

Credit Freepik

रोजाना टहलने से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है जिससे वजन कम होने में मदद मिलती है

Credit Freepik

पैदल चलने से पुरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है इसलिए 

Credit Freepik

खाना खाने के बाद जरुर टहलने जायें और स्वस्थ रहें सेहत से जुड़ी ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ें Fitaurhappy.com पर 

Credit Freepik